पाकिस्तान में फिर से blackout: पूरे देश में बिजली गुल

पाकिस्तान एक बार फिर से massive blackout की चपेट में आ गया है। Reports के अनुसार, national grid में technical fault की वजह से Lahore, Karachi, Islamabad जैसे बड़े शहरों में बिजली चली गई। ये पिछले दो सालों में छठी बार है जब पूरे देश को इस तरह की power failure का सामना करना पड़ा है।

Govt ने कहा है कि 6-8 घंटे में बिजली बहाल कर दी जाएगी, लेकिन लोग social media पर जमकर नाराज़गी जता रहे हैं। Experts मानते हैं कि infrastructure की कमी और corruption इसकी बड़ी वजह है। India में लोग इस news को लेकर shocked नहीं हैं क्योंकि पाकिस्तान में इस तरह की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *